Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMedical Negligence Case Four Accused in Newborn s Death After Delivery Complications

नवजात की मौत में तीन डॉक्टर समेत चार पर केस दर्ज

Moradabad News - मझोला थाना पुलिस ने अर्चना सिंह, डॉ. सलमा नासिर और अन्य पर नवजात की मौत के लिए लापरवाही का केस दर्ज किया है। शिवकुमार ने आरोप लगाया कि प्रसव के समय डॉक्टरों ने उचित देखभाल नहीं की, जिससे उसके बच्चे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 27 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
नवजात की मौत में तीन डॉक्टर समेत चार पर केस दर्ज

मझोला थाना पुलिस ने लाइनपार निवासी अर्चना सिंह, हेल्थ केयर सेंटर की डॉ. सलमा नासिर और मेडविन मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के डॉ. पवन सैनी और डॉ. इकराम के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मुकदमा कटघर के मछरिया निवासी शिवकुमार की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से लिखा है। इसमें शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि इन सभी की लापरवाही के कारण प्रसव के बाद उसके नवजात बच्चे की मौत हुई है। कटघर के गांव मछरिया निवासी शिव कुमार सिंह के गांव की ही रहने वाली अर्चना सिंह मझोला के लाइनपार में रहती है। वह खुद को डॉक्टर बताती है और ढक्का कुंदनपुर में क्लिनीक खोल रखा है। शिवकुमार के अनुसार उसकी पत्नी सोनी गर्भवती हुई तो अर्चना सिंह ने उससे संपर्क कर कहा कि तुम्हारी पत्नी की नार्मल डिलीवरी करवा दूंगी। शिवकुमार ने अपनी पत्नी सोनी ठाकुर को अर्चना सिंह के कहने पर जयंतीपुर में स्थित हेल्थ केयर सेंटर की डॉ. सलमा नासिर के यहां दिखवाया। उन्हीं की देखरेख में उसका उपचार चलता रहा। शिवकुमार के अनुसार बीते 17 नवंबर 2024 को प्रसव पीड़ा होने पर उसने अपनी पत्नी को डॉ. सलमा के हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती कराया। आरोप लगाया कि डिलीवरी के समय डॉ. सलमा ने बहुत ही लापरवाही और उपेक्षा से काम किया। उसने बच्चे का सिर पंप से जबदस्ती खींचने का प्रयास किया, जिससे उसका सिर लंबा व विकृत हो गया। जब केस बिगड़ गया तो उसने आनन-फानन में बच्चे को अपने पहचान वाले संभल रोड सैय्यद नगर करूला स्थित मेडविन मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में भर्ती करवा दिया, वहां भी बच्चे को कोई लाभ नहीं हुआ। शिवकुमार का आरोप है कि बाद में मेडविन हस्पिटल के डाक्टर ने अपने हस्पिटल का जन्म प्रमाण पत्र उसे देकर कहा कि बच्चे को कहीं और ले जाओ। जिसके बाद बच्चे को दिल्ली रोड मानसरोवर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 19 नवंबर को बच्चे की मौत हो गई। आरोप लगाया कि बच्चे की मौत के बाद जब डॉ. सलमा से मिलने का प्रयास किया तो वह मिलने और फाइल देने से मना कर दिया। पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो दो मिनट मिली और कहीं प्रसव के दौरान अर्चना सिंह उसके साथ ही थी। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में कोर्ट में अर्जी लगा दी। जहां से एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तहरीर के आधार पर दो महिला समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें