Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMajor Accident on Moradabad-Kashipur Route Truck Catches Fire After Electric Wire Falls

इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर जा रहा ट्रक हाईटेंशन लाइन ने टकराया, 40 स्कूटी जलीं

Moradabad News - मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब पश्चिम बंगाल से इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर जा रहा ट्रक विद्युत लाइन के तार गिरने से आग लग गई। ट्रक में रखी स्कूटी जलकर राख हो गई। पुलिस और फायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 10 Feb 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर जा रहा ट्रक हाईटेंशन लाइन ने टकराया, 40 स्कूटी जलीं

मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। हादसा पश्चिम बंगाल से इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर जा रहे ट्रक पर विद्युत लाइन का तार गिर जाने के कारण हुआ। इससे ट्रक में आग लग गई और उसमें रखी इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर राख हो गई। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाकर ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। थाना क्षेत्र की ग्राम गुलरिया सिडावली के पास दोपहर करीब तीन बजे पश्चिम बंगाल के रूपपुर नारायणपुर से ड्राइवर बिपलेन्दर स्कूटी लेकर ठाकुरद्वारा के सूरज नगर जा रहा था। सोमवार को जैसे ही उसका ट्रक गुलरिया के पास पहुंचा तो 11 हजार लाइन के तार ट्रक को छू गए। इस कारण स्कूटी से भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगने से आसपास में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक माहिर अब्बास ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार भी लग गई, लेकिन पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।

सुरजनगर में होनी थी

ट्रक के चालक ने पुलिस को बताया कि आज सुरजननगर में स्कूटी बेचने के लिए डिस्टीब्यूटर सेंटर की लॉचिंग होनी थी। उसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी थी, लेकिन लॉचिंग से पहले ही यह हादसा हो गया। इस हादसे में अधिकांश स्कूटी खराब हो गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें