Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIndia Wins Women s U19 T20 World Cup for Second Consecutive Time Players Celebrate

टीम इंडिया की जीत के बाद बेटियों में जश्न का माहौल

Moradabad News - भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला अंडर-19 टी 20 विश्व कप का खिताब लगातार दूसरी बार जीत लिया है। इस जीत के बाद जिले की महिला खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है। खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई दे रही हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 2 Feb 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया की जीत के बाद बेटियों में जश्न का माहौल

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरी बार महिला अंडर-19 टी 20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। इसको लेकर जिले की महिला खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है। खिताब जीतने के बाद से महिला खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई दे रहीं हैं। :::::: बोलीं महिला खिलाड़ी

--- भारत की जीत से बहुत खुश हूं। महिला टीम का इस तरह का प्रदर्शन देखने के बाद खुद को काफी हौसला मिल रहा है, जिस प्रकार इन्होंने देश के लिए विश्व कप जीता है। मैं भी भविष्य में देश के लिए ऐसा ही करना चाहूंगी। सभी को बधाई।

--द्रशिका भारद्वाज

---

टीम इंडिया का इस तरह का प्रदर्शन बेहद चौंकाने वाला रहा। टीम इंडिया को ढेरो बधाई। महिला टीम के जीतने के बाद से देश में महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। इस जीत से काफी खुशी मिल रही है।

--निशि कश्यप, सीनियर प्लेयर

---

पिछले पांच से क्रिकेट खेल रही हूं और भविष्य में देश के लिए खेलना चाहती हूं। भारत की इस जीत से बहुत कुछ सीखने को मिला और काफी खुश भी हूं। इस जीत के बाद से महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।

--वरनवी यादव

---निकी प्रसाद की अगुवाई में टीम ने सात में से सात मैच अच्छे अंतर से जीते। फाइनल में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली। इस जीत के बाद सभी महिला खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया को बधाई।

गोल्डी, क्रिकेट खिलाड़ी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें