Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIndia s Thrilling Victory Sparks Celebrations Among Cricket Fans

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, खुशी में झूमे फैंस, आतिशबाजी

Moradabad News - चैंपियन ट्राफी के मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत पर महानगर में क्रिकेट फैंस ने जश्न मनाया। आतिशबाजी और खुशियों का माहौल था। विभिन्न कॉलोनियों में लोग एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, खुशी में झूमे फैंस, आतिशबाजी

चैंपियन ट्राफी के हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर महानगर के क्रिकेट फैंस झूम उठे। जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया गया। पॉश कॉलोनियों से लेकर सोसायटियों में भी फैंस ने अपने-अपने अंदाज में जमकर जश्न मनाया। करीब बीस मिनट तक आतिशबाजी का सिलसिला चलता रहा। दिवाली जैसा नजारा देखने को मिला। इसके अलावा कुछ उत्साही फैंस तो घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। जीत का जश्न पॉश कालोनी में शुमार रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, मानसरोवर, टीडीआई सिटी, परंपरा, लाजपतनगर, बुद्धिविहार समेत अन्य कालोनियों में नजर आया। दीनदयाल नगर में संदीप मेहरोत्रा, अतुल मेहरोत्रा, संजीव अरोड़ा, सुभाष खन्ना, अतीश कुमार ने आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया। जैन मंदिर तिराहा के पास तो महिलाएं और पुरुष तिरंगा लेकर सड़क पर जश्न मनाते नजर आए। उनके चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी। दिल्ली रोड व कांठ रोड पर कुछ युवा बाइक के साथ जीत का जश्न मनाते दिखाई दिए। हनी सक्सेना, पूजा सक्सेना, कान्हा का कहना था कि कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की शुरुआत में लय बिगाड़ दी। इसके बाद विराट कोहली ने शानदार बैंटिंग करते सैकड़ा लगाया। श्रेयस अय्यर ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। पीतल बस्ती, हनुमान मूर्ति, जामा मस्जिद पर भी फैंस इंडिया की जीत पर जश्न मनाते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें