Illegal Construction Crackdown MDA Seals Unauthorized Buildings टीपी नगर में बिना नक्शा बना डाला दो मंजिला मकान, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIllegal Construction Crackdown MDA Seals Unauthorized Buildings

टीपी नगर में बिना नक्शा बना डाला दो मंजिला मकान

Moradabad News - विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है। मझोला के ट्रांसपोर्ट नगर में एक युवक ने बिना मानचित्र के दो मंजिला मकान बनाया। एमडीए ने इसे सील कर दिया। टीपी नगर में भी आधा दर्जन अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 3 April 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
टीपी नगर में बिना नक्शा बना डाला दो मंजिला मकान

अवैध निर्माणों के खिलाफ विकास प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को मझोला के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक युवक ने बिना मानचित्र के दो मंजिला मकान बना डाला। खास बात यह कि एमडीए द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी बेखौफ अंदाज में अवैध निर्माण किया जा रहा था। गुरुवार को एमडीए की टीम ने मकान को सील कर दिया। टीपी नगर क्षेत्र में ही आधा दर्जन से अधिक अवैध निर्माणों को चिन्हित करने की भी कार्रवाई की। एमडीए अफसरों का कहना है कि चिन्हित की गई सभी प्रॉपर्टियों को भी जल्द ही सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार 500 वर्ग मीटर में हो रहे निर्माण को भी सील किया गया। एमडीए सचिव अंजूलता ने बताया कि मझोला के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में अब्दुल हसन द्वारा बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण मकान का निर्माण कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर एमडीए के इंजीनियर मौके पर पहुंचे थे। उनके द्वारा नोटिस देकर निर्माण कार्य को रोकने की चेतावनी दी थी। कुछ दिनों तक निर्माण कार्य बंद रखा गया। इसके बाद फिर से निर्माण शुरू कर दिया गया। गुरुवार को जेई गिरीश पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना नक्शा बनाए गए मकान को सील करने की कार्रवाई की। इसी प्रकार लाकड़ी फाजलपुर में भी 500 वर्ग मीटर में अवैध रूप से बनाए जा रहे मकान को भी सील करने की कार्रवाई की गई। सचिव अंजूलता ने लोगों से नक्शा स्वीकृत कराने के बाद ही निर्माण कार्य कराए जाने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।