Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHIV Patients Medication Delivered Amid Mahashivratri Kanwar Yatra Traffic Block

जिला अस्पताल में पहुंची एचआईवी एड्स की दवाएं

Moradabad News - महाशिवरात्रि के कांवड़ यात्रा के दौरान वाहनों को रोके जाने से एचआईवी मरीजों की दवा फंस गई थी। हालांकि, जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिस की मदद से दवा को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 25 Feb 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में पहुंची एचआईवी एड्स की दवाएं

महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा के चलते वाहनों को रोके जाने से एचआईवी एड्स के मरीजों की दवा फंस गई। जिला अस्पताल में संचालित एआरटी (एंटीरेटरोवायरल ट्रीटमेंट) सेंटर पर कार्यरत स्टाफ की तत्परता से दवा अस्पताल पहुंच गई। एआरटी सेंटर पर एड्स के मरीजों के लिए कुछ दिनों से दवा की कमी चल रही थी। सेंटर का स्टाफ दवा की आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर नाको के संपर्क में था। सोमवार को दवा खत्म होते ही दिक्कत शुरू हो गई थी। कर्मचारियों ने नाको से संपर्क करने पर दवा भेज दिए जाने की जानकारी दी गई। मालूम करने पर दवा से लोडेड गाड़ी के जीरो प्वाइंट पर कांवड़ यात्रा के चलते फंसा होने की जानकारी मिली। स्टाफ ने तत्परता दिखाकर ट्रैफिक पुलिस की मदद ली। स्टाफ अस्पताल से गाड़ी में जीरो प्वाइंट पर पहुंचा और नाको की तरफ से भेजी गई दवा से लोडेड ट्रक से दवा उतारकर इसे अस्पताल तक पहुंचाया। एआरटी सेंटर के काउंसलर रत्नेश शर्मा व पूनम सिंह ने बताया कि मंगलवार को बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज दवा लेकर अपने घर वापस लौटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें