Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGokuldas Hindu College Hosts 7-Day NSS Camp for Health Awareness

लोगों को स्वस्थ रखने के लिए किया जागरूक

Moradabad News - मुरादाबाद में गोकुलदास हिंदू कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ। शिविर का उद्घाटन डॉ. संजीव बेलवाल और प्राचार्य प्रो. चारु मेहरोत्रा ने किया। पहले दिन 'स्वस्थ भारत सुखमय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 22 Feb 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
लोगों को स्वस्थ रखने के लिए किया जागरूक

मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल व कॉलेज की प्राचार्य प्रो. चारु मेहरोत्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिन को स्वस्थ भारत सुखमय भारत के रूप में मनाया गया। प्रथम सत्र में छात्रों ने टोली बनाकर घर-घर जाकर लोगों को खुद को स्वस्थ रखने के लिए खान-पान व निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जागरूक किया। प्राचार्या प्रो. चारु मेहरोत्रा ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. संजीव बेलवाल ने बस्ती के लोगों को टीकाकरण तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम से अवगत कराया। शिविर के दूसरे सत्र में जिला अस्पताल की डॉ. जया शर्मा तथा डॉ. अरबीन जहां ने लोगों का चेकअप किया। इस अवसर पर प्रो. कविता भटनागर, डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. सविता अग्रवाल, गौसिया, नीहा, शरीफा, वासिया आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें