Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGas Pipeline Accident Disrupts Water and Electricity Supply in Lakri Fazalpur

पीएम आवास योजना में गैस की लाइन डालते समय फटी पानी की पाइप लाइन

Moradabad News - लाकड़ी फाजलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गैस पाइप लाइन डालते समय पानी की पाइप लाइन फट गई, जिससे बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय निवासी पानी की कमी से परेशान हैं और नगर निगम की टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 24 Feb 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास योजना में गैस की लाइन डालते समय फटी पानी की पाइप लाइन

लाकड़ी फाजलपुर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना में गैस पाइप लाइन डालते समय पानी की पाइप लाइन फट गई। इससे बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई। कालोनी में रहने वाले लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए। कॉलोनी में जलभराव जैसे हालात हो गए। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची जरूर, मगर समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। कॉलोनी में रह रहे नाग भारती, मुनेश कुमार, राकेश कुमार ने बताया कि बिजली-पानी नहीं होने के कारण काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। पीने और नहाने के पानी के लिए उन्हें बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस आवासीय कलोनी को नगर निगम विभाग के हैंडओवर कर दिया गया है। निगर निगम को सूचित भी कर दिया है। जल्द ही समाधान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें