Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGangster Charges Filed Against Three Accused in Retired Bank Manager s Murder

रिटायर्ड बैंकमैनेजर हत्याकांड के तीन आरोपियों पर लगी गैंगस्टर

Moradabad News - मैनाठेर थाना पुलिस ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर वीर सिंह की हत्या के आरोप में तीन लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। मुख्य आरोपी मनोज कुमार, महिला शिक्षिका वीरबाला यादव और कार मैकेनिक अनिल कुमार गुप्ता हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 20 Feb 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
रिटायर्ड बैंकमैनेजर हत्याकांड के तीन आरोपियों पर लगी गैंगस्टर

मैनाठेर थाना पुलिस ने रिटायर्ड बैक मैनेजर वीर सिंह की हत्या करने वाले तीन आरोपियों पर गैंगस्टर लगाई है। इसमें मुख्य हत्यारोपी गैंग लीटर शाहपुर तिगरी निवासी बैंक मैनेजर मनोज कुमार और महिला शिक्षिका भी शामिल हैं। तीनों आरोपी वर्तमान में जेल में बंद है। मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर वीर सिंह का शव बीते 16 अगस्त को रात करीब 12 बजे मैनाठेर थाना क्षेत्र में चंदौसी रोड पर सड़क किनारे मिला था। पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। वारदात के कुछ दिन बाद ही मैनाठेर पुलिस ने मझोला के शाहपुर तिगरी निवासी बैंक मैनेजर मनोज कुमार, सिविल लाइंस के डबल स्टोरी एमडीए कालोनी निवासी कार मैकेनिक अनिल कुमार गुप्ता और मझोला के बुद्धि विहार सेक्टर-2 में रहने वाली संभल के अतौरा निवासी शिक्षिका वीरबाला यादव को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए एसएचओ मैनाठेर किरनपाल सिंह की ओर से पत्रावली तैयार कर डीएम के पास भेजी गई थी। जहां से गैंग चार्ट अनुमोदित होने के बाद एसएचओ की ओर से थाने में तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया है। वर्तमान में तीनों आरोपी जेल में बंद हैं। इनके संपत्तिजब्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें