Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFour Crore Investment for High Mast Lights in Lok Sabha Constituency

चार करोड़ से रोशन होंगे मुख्य चौराहे

Moradabad News - लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सांसद रुचि वीरा ने चार करोड़ रुपये की लागत से सभी मुख्य चौराहों पर हाईमॉस्ट लाइटें लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है। अगले महीने से कार्य शुरू होगा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
चार करोड़ से रोशन होंगे मुख्य चौराहे

लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। चार करोड़ रुपये की लागत से पूरे लोकसभा क्षेत्र के मुख्य चौराहे रोशनी से जगमगाते नजर आएंगे। सपा सांसद रुचिवीरा ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर तैयार कर लिया है। अगले महीने से हाईमॉस्ट लाइटें लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एक विधानसभा क्षेत्र में हाईमास्ट लाइटें लगाने पर करीब 80 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए ग्राम पंचायतों का भी चयन कर लिया है। लोकसभा क्षेत्र की सांसद रुचि वीरा को विकास कराने के लिए भारत सरकार से निधि के पांच करोड़ रुपये मिल गए हैं। इस धनराशि में से जीएसटी का पैसा भी कटना है। इस तरह करीब चार करोड़ रुपये ही एक साल में सांसद को विकास पर खर्च करने हैं। पहले साल की निधि से सांसद ने अपनी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा के गांवों में हाईमास्ट लाइटें लगवाने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी हाईमास्ट लाइटें लगाई जानी हैं। सांसद द्वारा गठित की गई टीम ने स्थानों का भी चयन कर लिया है। सपा सांसद रुचि वीरा का कहना है कि नगरीय क्षेत्र में तो स्मार्ट सिटी से विकास के काम हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें