Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Union Plans Protest for Martyr Chandrashekhar Azad Demands Against Inflation and Unemployment

शहीद चंद्रशेखर आजाद की याद में 27 को होगी जनसभा

Moradabad News - अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा और किसान सभा की बैठक में 27 फरवरी को शहीद चंद्रशेखर आजाद की याद में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
शहीद चंद्रशेखर आजाद की याद में 27 को  होगी जनसभा

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा तथा अखिल भारतीय किसान सभा की एक संयुक्त बैठक ब्लॉक के प्रांगण में प्रांतीय अध्यक्ष धर्मपाल सिंह तथा भाकपा प्रभारी डॉक्टर सईद सिद्दीकी की अध्यक्षता में आहूत की गई। आगामी 27 फरवरी गुरुवार को महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की याद में प्रदर्शन व जनसभा करने का निर्णय लिया गया। भक्तों ने कहा कि कार्यकर्ता राम मनोहर लोहिया पार्क पर एकत्र होकर शहीदों की याद में नारेबाजी कर आवाज बुलंद करते हुए कदीर तिराहा गंज बाजार शगुन तिराहा होते हुए पुराने बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षा वाले में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गरीबी अशिक्षा आदि के विरुद्ध आवाज बुलंद की जाएगी। यह भी कहा कि पुलिस में दबंगों के अत्याचार से जनता परेशान है जनता द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर टैक्स लगाकर सरकार ने आसमान छोटा महंगाई खड़ी कर दी है। आम उपभोक्ता की कमाई का एक हिस्सा सरकार भिन्न-भिन्न तरह के टैक्स लगाकर लूट रही है तथा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है। कार्यक्रम के माध्यम से मांग की जाएगी कि समस्त अप्रत्यक्ष टैक्सों को समाप्त किया जाए तथा उद्योगपतियों पर टैक्स लगाए जाए, सभी को मुफ्त समान तथा मातृभाषा में शिक्षा दी जाए। आवश्यकतानुसार सभी को मुफ्त इलाज, वृद्ध ,विकलांगों, विधवाओं को प्रतिमाह दस हजार पेंशन तथा 300 यूनिट घरेलू खपत के बिजली मुफ्त दी जाए। इस दौरान वीर सिंह दयाराम साहनी जाकिर हुसैन कल हाजी जी नत्थू सिंह नरेश सिंह हर स्वरूप सिंह प्रीतम सिंह, महाशय सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें