Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Demand Toll-Free Passage Police Intervene at Ikrotia Toll

भाकियू ने टोल पर किया प्रदर्शन

Moradabad News - नियामतपुर इकरोटिया टोल पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने बीस किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहनों को फ्री कराने की मांग की। पुलिस ने उन्हें समझाया और लौटने पर मजबूर किया। भाकियू नेताओं ने कहा कि केंद्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 9 Feb 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
भाकियू ने टोल पर किया प्रदर्शन

नियामतपुर इकरोटिया टोल से बीस किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन फ्री कराने की मांग को लेकर टोल पहुंचे भाकियू कार्यकताओं को पुलिस ने समझाकर कर वापस लौटा दिया। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल यादव,फुरकान चौधरी प्रदेश महासचिव, फिरोज मलिक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में टांडा रामपुर में पंचायत करके एक दर्जन से अधिक कार्यकताओं के साथ टोल पर पहुंचे । उन्होने कहा कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बीस किलोमीटर के दायरे वाले वाहनो का फ्री निकलने की घोषणा की है लेकिन टोल फ्री नही किया गया है उनके कार्यकताओं के साथ टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता करने की शिकायत मिल रही है इस संबंध में ज्ञापन दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इंस्पेक्टर अपराध कृष्ण कुमार, राहुल राघव दलपतपुर चौकी प्रभारी,राजकुमार, विजय पाठक मय पुलिस के टोल प्लाजा पर मौजूद थे उन्होंने किसानों को समझाकर बुझाकर वासस लौटने को राजी कर लिया। उन्होंने चेतावनी कि यदि मांग पूरी नही हुई तो टोल पर धरना  दिया  जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें