Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsElection for New Ration Dealer in Halangla Village Concludes with Afsana Begum s Victory

राशन डीलर की खुली बैठक में अफसाना डीलर नियुक्त

Moradabad News - मूंढापांडे ब्लॉक के गांव हलानगला में नए राशन डीलर के चयन के लिए चुनाव हुआ, जिसमें अफसाना बेगम को विजेता घोषित किया गया। चुनाव में उन्हें 311 मत मिले, जबकि सीमा सैनी को 292 मत प्राप्त हुए। यह चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 22 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
राशन डीलर की खुली बैठक में अफसाना डीलर नियुक्त

मूंढापांडे ब्लॉक के गांव हलानगला में नए राशन डीलर के चयन के लिए आयोजित चुनाव ब्लॉक अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न कराया गया, चुनाव में अफसाना बेगम को नया राशन डीलर चुना गया। बीते शुक्रवार को भारी हंगामे के बीच राशन डीलर का चुनाव निरस्त कर दिया गया था। ब्लॉक मूंढापांडे क्षेत्र के गांव हलानगला में पुराने राशन डीलर को हटाए जाने के बाद नए राशन डीलर के चयन के लिए शनिवार को ग्राम प्रधान सलमा बेगम की अध्यक्षता में गांव के पंचायत घर में खुली बैठक का आयोजन किया गया था। चुनाव संपन्न कराने के लिए एडीओ आईएसबी अमरीश यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी धनेंद्रपाल सिंह आदि आयोजित बैठक में मौजूद थे,चुनाव के लिए अफसाना बेगम और सीमा सैनी ने अपना आवेदन किया था, अफसाना को 311 मत मिले जबकि सीमा सैनी को 292 में मत मिले, सीमा सैनी को अफसाना बेगम ने 19 मतों से हरा दिया, ब्लॉक अधिकारियों ने अफसाना बेगम को 19 मतों से विजयी घोषित करते हुए सस्ता गल्ला विक्रेता की राशन डीलर नियुक्त  घोषित  कर  दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें