Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDistrict Education Institute Inspects Mannagar Primary School Excellent Educational Standards Observed

डाइट कांठ के प्रवक्ता ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Moradabad News - कांठ के प्राथमिक विद्यालय माननगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। डाइट प्रवक्ता शीतल कुमार ने बच्चों के ज्ञान की परीक्षा ली और विद्यालय के शैक्षिक स्तर, अनुशासन और स्वच्छता की प्रशंसा की। विद्यालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
डाइट कांठ के प्रवक्ता ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

कांठ। शासन के निर्देश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ प्रवक्ता शीतल कुमार ने प्राथमिक विद्यालय माननगर कांठ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डाइट प्रवक्ता के द्वारा प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों के ज्ञान की परीक्षा ली जिसमें बच्चों द्वारा सही उत्तर दिए जाने पर प्रशंसा की गई। उनके द्वारा विद्यालय का शैक्षिक स्तर उत्तम पाया गया। वह विद्यालय के अनुशासन, बच्चों की स्वच्छता, कक्षा व विद्यालय के सौंदर्य करण से अत्यधिक प्रभावित हुए। उनके द्वारा सक्रिय पुस्तकालय का गहराई से अवलोकन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापिका भुवनेश कुमारी ने डायट प्रवक्ता शीतल कुमार द्वारा बच्चों को निशुल्क आई कार्ड का वितरण करवाया गया। प्रधानाध्यापिका भुवनेश कुमारी द्वारा बताया गया कि डायट प्रवक्ता शीतल कुमार द्वारा अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। विद्यालय की व्यवस्था एवं रखरखाव का जायजा लिया। बच्चों को गणित गतिविधि भी कराई गई जिसमें बच्चों ने बहुत रुचि दिखाई। शिक्षकों ने बताया कि बच्चों को विषय वार जानकारी समय-समय पर दी जाती है साथ समय-समय पर शासन द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजनाओं पर कार्य किया जाता है।

फोटो कांठ 5 निरीक्षण करते डाइट प्रवक्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें