Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCyber Fraud Villager Loses 60 384 through Credit Card Scam

साइबर ठग ने ग्रामीण के क्रेडिट कार्ड से 60 हजार रुपये उड़ाए

Moradabad News - साइबर ठग ने पवन सिंह के दो क्रेडिट कार्ड से 60,384 रुपये चुरा लिए। आरोपी ने एक धोखाधड़ी कॉल के जरिए लिंक भेजकर उनका मोबाइल हैक किया। शिकायत के बाद मझोला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 16 Feb 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
साइबर ठग ने ग्रामीण के क्रेडिट कार्ड से 60 हजार रुपये उड़ाए

साइबर ठग ने झांसा देकर ग्रामीण के दो क्रेडिट कार्ड से 60 हजार 384 रुपये पार कर दिए। शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मझोला थाना क्षेत्र के गांव डिडौरी निवासी पवन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 नवंबर 2024 को उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से वाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने बातों में फंसाकर एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही मोबाइल हैंक हो गया। उसी दौरान आरोपी ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 50 हजार 384 रुपये और आरबीएल क्रेडिट कार्ड से 10 हजार रुपये पार कर दिए। थोड़ी देर बाद जब मोबाइल पर मैसेज आया जब पवन सिंह को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित के अनुसार उसी समय उसने साइबर सेल में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में अधिकारियों से गुहार लगाई, जिसके बाद एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें