Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsComplete Solution Day Organized by DM Anuj Singh in Thakurdwara with 67 Complaints Addressed

शिकायतों का निष्पक्षता से करें निस्तारण : डीएम

Moradabad News - डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में तहसील ठाकुरद्वारा में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। 67 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 15 Feb 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
शिकायतों का निष्पक्षता से करें निस्तारण : डीएम

डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील ठाकुरद्वारा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरुप शिकायतों का निस्तारण करें तथा फीडबैक भी अवश्य लिया जाए। विभिन्न विभागों से संबंधित 67 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग से संबंधित, चकरोड पर अवैध कब्जा संबंधित, सड़क मरम्मत, चकबंदी संबंधित, सहित इत्यादि विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम ने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर निष्पक्षता के साथ शिकायतों का निस्तारण के निर्देश दिए। एसडीएम ठाकुरद्वारा प्रीति सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर कुलदीप सिंह, जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं तहसीलदार ठाकुरद्वारा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। तहसील बिलारी में उपजिलाधिकारी बिलारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। जिसमें 58 शिकायतें प्राप्त हुईं और 03 का मौके पर निस्तारण हुआ। इसी प्रकार से तहसील कांठ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। इसमें 37 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण तथा तहसील सदर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें 54 शिकायतें प्राप्त हुई जहां 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें