Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCommissioner Reviews Development Projects Worth Over 1 Crore in Meeting

सड़कों पर अतिक्रमण न होने पाए, सुनिश्चित करें अधिकारी

Moradabad News - मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा किया जाए और सड़कों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 25 Feb 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
सड़कों पर अतिक्रमण न होने पाए, सुनिश्चित करें अधिकारी

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को एक करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कमिश्नरी सभागार में हुई। इस दौरान कमिश्नर ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को प्रचलित परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने पाए, इसको अधिकारी सुनिश्चित करें। अतिक्रमण होने पर संबंधित विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके संबंध में एक सप्ताह में सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों से सड़कों के अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। राजकीय मेडिकल कॉलेज, बिजनौर का कार्य पूर्ण न होने पर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड (भवन), लोक निर्माण विभाग जनपद बिजनौर का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मुरादाबाद की क्षमता को दोगुना किए जाने हेतु आवासीय भवनों का निर्माण कार्य समय से पूर्ण न होने पर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड (भवन), लोक निर्माण विभाग, मुरादाबाद को भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपरायुक्त प्रथम सर्वेश कुमार गुप्ता, उप आयुक्त गजेन्द्र प्रताप सिंह,उपयुक्त विकास, मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद, उपनिदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी, ज्वाइंट डायरेक्टर एजुकेशन, एडी बेसिक शिक्षा, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सभी कार्य संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें