Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsChange Organization Completes 16th Computer Training in Rasulpur with International Khatri Sabha Support

कंप्यूटर प्रशिक्षण सत्र में इंटरनेट की जानकारी दी

Moradabad News - परिवर्तन दी चेंज संस्था ने ग्राम रसूलपुर में 16वीं कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं और युवतियों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया। आईआईटी मुंबई के स्पोकन ट्यूटोरियल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
कंप्यूटर प्रशिक्षण सत्र में इंटरनेट की जानकारी दी

परिवर्तन दी चेंज संस्था ने परियोजना पंथिनी के तहत इंटरनेशनल खत्री महासभा ग्रुप के सहयोग से ग्राम रसूलपुर में 16वीं कंप्यूटर प्रशिक्षण का रविवार को समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंटरनेशनल खत्री महासभा ग्रुप की अध्यक्ष जय श्री खन्ना और दर्शना खन्ना, संजीव खन्ना, ग्राम प्रधान सुखीराम रहे। संस्था का उद्देश्य लैब के माध्यम से महिलाओं और युवतियों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देना रहा। प्रशिक्षण में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के अलावा ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान आने वाले खतरों से बचाव व इंटरनेट तकनीक का सुचारू इस्तेमाल सिखाया गया। प्रशिक्षण के दौरान आईआईटी मुंबई के स्पोकन ट्यूटोरियल का प्रशिक्षण देने के साथ परीक्षा दिलाकर आईआईटी मुंबई का प्रमाण पत्र भी छात्राओं को दिया गया। संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें