Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBudget 2023 Tax Relief for Middle Class and Infrastructure Boost

मध्यमवर्गीय के लिए काफी खास है ये बजट

Moradabad News - आम बजट में आयकर छूट सीमा 12 लाख रुपये तक बढ़ा दी गई है, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिली है। 24 लाख रुपये से अधिक आय पर 30 प्रतिशत कर लागू किया जाएगा। हिंदू कॉलेज में शिक्षकों ने इस बजट की सराहना की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 2 Feb 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
मध्यमवर्गीय के लिए काफी खास है ये बजट

आम बजट को सभी ने अपने-अपने हिसाब से देखा। बजट में आयकर छूट सीमा को 12 लाख रुपये तक बढ़ाकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है, जबकि 24 लाख रुपये से अधिक आय पर 30 प्रतिशत कर दर लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा बजट के अन्य कई मुद्दों पर हिंदू कॉलेज में अर्थशास्त्र व वाणिज्य विभाग के शिक्षकों ने विमर्श किया। सभी ने इस बजट को सराहा और कहा कि मध्यमवर्गीय लोगों के लिए ये बजट खास है। हिंदू कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग की प्रो. प्रियंशा सिंह ने बताया कि बुनियादी ढांचे के लिए राज्यों को 1.5 लाख करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है, जिससे सड़कों, रेलवे और हवाई संपर्क में सुधार एवं विस्तार होगा। वाणिज्य विभाग के डॉ. अजीत कुमार मौर्य ने कहा कि बजट में सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया। अब नई टैक्स व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक की कुल वार्षिक (12.75 लाख तक मानक छूट को जोड़कर) आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा प्रो. आशुतोष सक्सेना, प्रो. यशवीर सिंह, डॉ. अनामिका गुप्ता, डॉ. कुशल, प्रो. रबीश यादव, डॉ. अमित वैश्य आदि ने भी बजट को लेकर अपनी राय रखी और प्रतिक्रियाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें