दहेज उत्पीड़न व जानलेवा हमले में पति गिरफ्तार
Moradabad News - मूंढापांडे थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर ससुराल वालों द्वारा मारपीट और आग लगाने के प्रयास की शिकायत की। काजल का विवाह प्रमोद से हुआ था, जो दहेज के लिए दबाव डालते रहे।...

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम मूंढापांडे निवासी विवाहिता द्वारा दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर ससुरालियों ने मारपीट करके पट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। गांव निवासी काजल का विवाह पांच वर्ष पूर्व रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर सैदनगर बाजार पट्टी निवासी प्रमोद के साथ हुआ था। शादी के बाद दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न कर पाने पर लगातार दबाव भी बनाया जाता रहा। पीड़ित के मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई और पति प्रमोद ने बाइक से पेट्रोल निकालकर उसे आग लगाने की कोशिश की। जिसके बाद काजल ने तहरीर देकर मदद की मांग की। एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला और दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट पांच के विरुद्ध दर्ज की गई थी। जिसमें आरोपी पति प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।