Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBride Assaulted and Abandoned After Dowry Demand Police Case Filed Against Husband and In-Laws

विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

Moradabad News - मुरादाबाद में एक विवाहिता मुस्कान ने दहेज में पांच लाख और कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है। पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति और छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 26 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

मुरादाबाद। दहेज में पांच लाख और कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से पुलिस ने पति समेत छह ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। कटघर थाना क्षेत्र के गांव भैंसिया निवासी मुस्कान ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका निकाह बीते 25 अप्रैल 2024 को मूंढापांडे के दलपतपुर निवासी अरमान के साथ हुआ था। मुस्कान के अनुसार निकाह के कुछ दिन बाद से पति ओर सुसराल वाले दहेज को लेकर ताना मारने लगे। सभी कार ओर पांच लाख की मांग शुरू कर दिए। पीड़िता के अनुसार दो माह पहले कमरे में बंद करके आरोपियों ने उसे पीटा। बाद में पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति अरमान, सास रेशमा, ससुर नौशाद, ननद गुलबहार व गुलनाज और दिलशाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें