Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsTragic Car-Truck Collision in Mahoba Claims Three Lives One Seriously Injured

महोबा में हादसे में कार चालक समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत

Mohoba News - महोबा में प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। मृतक मध्य प्रदेश के रायगढ़ के निवासी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाFri, 28 Feb 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
महोबा में हादसे में कार चालक समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत

महोबा, संवाददाता। प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से भिड़ गई। दुर्घटना में कार चालक सहित तीन की मौत हो गई जबकि कार सवार महिला की हालत बेहद नाजुक होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। मृतक मध्य प्रदेश के रायगढ़ भोपाल के बताएं जा रहे है।

शुक्रवार को कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बरा नाला के पास प्रयागराज से लौट रही कार ट्रक से भिड़ गई दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार कर के पचखच्चे उड़ गए । दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई ।लोगों की सूचना पर श्रीनगर पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पुलिस ने कार चालक भूरा गुर्जर सहित कार सवार अवधेश नागर, नरेश नागर को मृत घोषित कर दिया ,जबकि पूजा गंभीर रूप से घायल है जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है । कार सवार मध्य प्रदेश के राजगढ़ के बताए जा रहे हैं जो प्रयाग स्नान कर वापस भोपाल जा रहे थे ।उप जिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच डॉक्टर से जानकारी हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें