Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsChaos at Kumbh Mela Passengers Riot Over Locked Train Doors

महोबा में मेला स्पेशल ट्रेन में यात्रियों ने की तोड़फोड़

Mohoba News - महाकुंभ में शाही स्नान के लिए भक्तों में होड़ मची है। मेला स्पेशल ट्रेन में बोगी का गेट न खुलने पर यात्रियों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की। पुलिस ने गेट खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाWed, 29 Jan 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
महोबा में मेला स्पेशल ट्रेन में यात्रियों ने की तोड़फोड़

बेलाताल, संवाददाता। महाकुंभ में शाही स्नान में शामिल होने के लिए भक्तों मे होड़ मची हुई है। बड़ी संख्या में भक्त प्रयागराज पहुंच रहे हैं। मेला स्पेशल ट्रेन में बोगी का गेट न खोलने पर यात्रियों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। पुलिस ने भी गेट खुलवाने का प्रयास किया मगर भीड़ अधिक होने के कारण गेट न खुल सके। अधिकारियों ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है । बता दें कि पिछले तीन दिनों से बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जा रहे हैं। हरपालपुर में एक दिन पहले ट्रेन में की गई तोड़फोड़ के बाद बेलाताल स्टेशन में मंगलवार को रात 9:00 बजे जैसे ही मेला स्पेशल ट्रेन पहुंची स्टेशन में सवार सैकड़ो श्रद्धालुओं में ट्रेन में सवार होने के लिए होड़ मच गई। बगियां के गेट यात्रियों ने अंदर से बंद किए थे जिस कारण यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पा रहे थे। गुस्साए यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, जीआरपी पुलिस ने गेट खुलवाने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली बाद में यात्रियों ने खिड़की तोड़कर बाल्टियों से पानी भर ट्रेन में फेंका इसके बाद भी यात्रियों ने गेट नहीं खोले ।तमाम प्रयास के बाद भी बगियो के गेट न खुलने पर ट्रेन को रवाना किया गया यात्रियों का आरोप है कि लापरवाही से वह प्रयागराज पहुंचने में परेशान हो रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों से लगातार अपील की जा रही है। स्टेशन मास्टर पीके श्रीवास्तव का कहना है कि गेट न खोलने पर यात्रियों द्वारा तोड़फोड़ की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें