Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsWatershed Journey in Mirzapur to Combat Climate Change and Water Crisis

पानी बचाने का संकल्प! वाटरशेड यात्रा से होगी नई शुरुआत

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों और जल संकट की चुनौती को देखते

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 24 Feb 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
पानी बचाने का संकल्प! वाटरशेड यात्रा से होगी नई शुरुआत

मिर्जापुर, संवाददाता। जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों और जल संकट की चुनौती को देखते हुए भूमि संरक्षण इकाई की ओर से आगामी 24 फरवरी को छानबे ब्लाक के कामापुर कला व लालगंज के रानीबारी में वाटरशेड यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य जल, जंगल और भूमि संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि जल स्रोतों को बचाने और जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान को कम करने के प्रयास किए जा सकें।

बदलते मौसम के कारण इस साल फरवरी में ही तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जबकि गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए यह 10-20 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। अत्यधिक गर्मी और अनियमित बारिश के कारण फसल का विकास प्रभावित हो रहा है जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। भूमि संरक्षण इकाई की ओर से जल और भूमि संरक्षण के लिए कई प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं। वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का निर्माण, नए तालाबों का निर्माण और पुराने तालाबों का पुनर्निर्माण, चेक डैम और बंधियों का निर्माण, मृदा नमी बनाए रखने के लिए ढाल के विपरीत दिशा में संरचनाएं जैसे उपाय किए जा रहे हैं।

एलईडी वैन से होगा व्यापक प्रचार-प्रसार

वाटरशेड यात्रा के तहत छानबे और लालगंज ब्लाक में डब्लूडीसी पीएमकेएसवाई 2.0 योजना के अंतर्गत एलईडी वैन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छानबे विधायक रिंकी कोल होंगी। भूमि संरक्षण अधिकारी ने सभी जागरूक नागरिकों, किसानों और समाज ​के हितैषियों से इस कार्यक्रम में भाग लेकर जल संरक्षण अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें