वक्फ संशोधन बिल में किया गया सुधार: प्रशांत सिंह अटल
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के बरौधा कचार स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर वक्फ

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के बरौधा कचार स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ प्रशांत सिंह अटल ने संबोधित किया।
उन्होंने वक्फ ( संशोधन ) अधिनियम, 2025 के संदर्भ में संदर्भ में कहा कि वक्फ इस्लामी कानून के अंतर्गत स्थापित एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है। जिसे भारत में वक्फ अधिनियम, 1995 के तहत मान्यता प्राप्त और विनियमित किया जाता है। बताया कि 2018 की केंद्रीय वक्फ परिषद की रिपोर्ट के अनुसार देश में 8 लाख एकड़ से अधिक वक्फ संपत्ति है। इसकी अनुमानित कीमत रू 10 लाख करोड़ से अधिक है। यूपीए सरकार द्वारा प्रस्तुत वक्फ संशोधन अधिनियम, 2013 ने वक्फ बोर्ड की शक्तियों का विस्तार करके मनमाने ढंग से भूमि अधिग्रहण को सक्षम करके सम्पत्ति के अधिकारों को कमजोर कर दिया था। इसमें पारदर्शिता की कमी थी। वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 में इन विसंगतियों को दूर किया गया। भाजपा जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष भाजपा विपुल सिंह व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की। इस मौके पर नगर पालिका अहरौरा के चेयरमैन ओम प्रकाश केशरी, दिनेश वर्मा, जिला संयोजक अल्पसंख्य मोर्चा प्रिंस अहमद, जिला महामंत्री शनि सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।