Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsUttar Pradesh Board Annual Exams Begin Under Tight Security in Mirzapur

यूपी बोर्ड: इंटर हिन्दी विषय में एक छात्र रस्टीकेट, 4429 ने छोड़ी परीक्षा

Mirzapur News - मिर्जापुर में यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुईं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गईं। परीक्षा के पहले दिन, एक छात्र को नकल करने के आरोप में रोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 24 Feb 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड: इंटर हिन्दी विषय में एक छात्र रस्टीकेट, 4429 ने छोड़ी परीक्षा

मिर्जापुर, संवाददाता l कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो गईं। प्रथम पाली में हाईस्कूल एवं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट हिन्दी विषय की परीक्षाएं हुईं। पहले दिन दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में हिंदी की परीक्षा में चुनार स्थित जनता इंटर कालेज बरेवां के केंद्राध्यक्ष ने एक छात्र को नकल करने के आरोप में रस्टीकेट कर दिए।

दोनों पालियों में 117 परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा में 4429 परीक्षार्थी अनपुस्थत रहे। परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या 71744 रही। इनमें 67311 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इससे पहले सुबह 8:30 बजे परीक्षा प्रारंभ होते ही विंध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेश्क उदय भान, जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा कार्य का निरीक्षण किए। पहली पाली की परीक्षा के मद्देनजर सुबह सात बजे ही जनपद के सभी 117 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की लंबी लाइन लगी रही।

केंद्र पर गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों का परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। केंद्र के मुख्य गेट पर चस्पा किए गए रोल नंबर और परीक्षा कक्ष संख्या की जानकारी लेने के बाद अपने-अपने निर्धारित परीक्षा कक्ष में छात्र पहुंचे। तलाशी के दौरान परीक्षार्थियों के पास मिले मोबाइल,बैग आदि परीक्षा केंद्र के गेट पर बने कक्ष में रखवा लिया गया। परीक्षा के शुरू होने के ठीक पहले केंद्र के स्ट्रांग रूम में रख प्रश्नपत्रों के सील पैक लिफाफा बाहर निकाला गया। जिसे केंद्राध्यक्ष, बाह्य केंद्राध्यक्ष व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देख-रेख में खोला गया। प्रश्नपत्रों की गिनती करने के बाद परीक्षार्थियों में वितिरत किया गया।

प्रथम पाली की हाईस्कूल की परीक्षा शुरू होते ही जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही डीएम, एडीएम, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराई। वहीं दूसरी पाली की 12वीं कक्षा के हिन्दी विषय की परीक्षा में चुनार तहसील के जनता इंटरमीडिएट कालेज बरेवा के केंद्राध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार सिंह ने परीक्षा के निरीक्षण के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप एक छात्र को रस्टीकेट कर दिए। सचल दल के रूप में जीआईसी के प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित, वित्त एवं लेखाधिकारी अशोक सेठ, अभिनव विद्यालय भोजपुर के लक्ष्मीकांत यादव के नेतृत्व के अलावा मंडलीय सचल दल ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर केंद्र के सीसीटीवी कैमरा, राउटर, लाइव टेलीकास्टिंग आदि का अवलोकन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें