Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTransfer of Secretary Aarti Singh Sparks Farmer Protests in Jamalpur Co-operative Society

स्थानांतरण के बावजूद समिति पर जमी हैं सचिव

Mirzapur News - जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विपिन कुमार सिंह ने बी

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 24 Feb 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
स्थानांतरण के बावजूद समिति पर जमी हैं सचिव

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विपिन कुमार सिंह ने बी पैक्स मठना समिति पर तैनात सचिव आरती सिंह का तबादला कोन विकास खंड के बी पैक्स चेकसारी समिति पर कर दिए है। बी पैक्स जमालपुर पर तैनात सचिव सुजीत कुमार को बी पैक्स मठना का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। किसानों ने बताया कि आदेश होने के एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सचिव अभी भी मठना समिति पर ही जमीं है।

बीते जनवरी माह में किसानों की शिकायत पर विभागीय जांच में सचिव के 23.81 लाख रूपए गबन कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जांच में मामला सही तो सचिव को अधिकारियों ने कड़ी फटकार लगाते हुए फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही बैंक में गबन का रूपया जमा कराए थे।

समिति में गबन की जानकारी होने पर समिति के किसानों ने अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन को पत्रक सौंपकर सचिव को हटाने की मांग की थी। जिससे किसानों के पैसे की हेराफेरी न हो सके। समिति के अध्यक्ष सुदामा सिंह ने बताया कि यदि सचिव अपने तैनाती स्थल पर नहीं जाती है तो उनके खिलाफ किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें