पत्नी की विदाई कराने जा रहे पति की हादसे में मौत, दो जख्मी
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। पत्नी की विदाई कराने जा रहे कार सवार पति की प्रयागराज
मिर्जापुर, संवाददाता। पत्नी की विदाई कराने जा रहे कार सवार पति की प्रयागराज के कोरांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए। प्रयागराज महाकुम्भ मेले से जाम के चलते कोरांव अस्पताल से डाक्टरों ने मिर्जापुर भेज दिया था। मृत युवक के घरवालों ने हादसे को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से जांच कराने की मांग की है।
मध्य प्रदेश के रीवां के जनेह थाना क्षेत्र के पनासी पपौरा गांव निवासी कालीचरण ने बताया कि भाई 32 वर्षीय शुभचरण उर्फ राहुल पुत्र वंशीलाल मजदूर था। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। राहुल की पत्नी आरती अपने मायके प्रयागराज जिले के कोरांव के गाढ़ा बड़ोखर गांव गई थी। राहुल अपने साढ़ू लवकुश व साला संदीप के साथ कार से पत्नी को लेने के लिए जा रहा था। कार लवकुश चला रहा था। ससुराल से चार किमी पहले ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में टकराते हुए खेत में पलट गई। हादसे में राहुल, संदीप गंभीर रुप से जख्मी हो गए जबकि कार चला रहे लवकुश को मामूली चोट आई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोरांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रयागराज महाकुम्भ मेले से जाम के चलते कोरांव अस्पताल के डाक्टरों ने घायलों को मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डाक्टरों ने रात लगभग दस बजे राहुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर मृत युवक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक राहुल चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। एक पुत्री है। दो दिन पूर्व दिल्ली से राहुल अपने घर आया था। दिल्ली में ही रहकर मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृत युवक के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
मृतक राहुल के भाई कालीचरण ने बताया कि जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां कार नहीं थी। एक भी शीशा का टुकड़ा भी नहीं था। आरोप है कि कार चला रहे साढ़ू से राहुल का चार महिने पूर्व गाली गलौज व मारपीट हुई थी। उस दौरान साढ़ू ने धमकी भी दी थी। ऐसे में आशंका है कि कहीं राहुल की हत्या तो नहीं की गई है। मृत राहुल के भाई ने घटना की जांच कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।