Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Incident Three Young Men Killed by Unknown Vehicle in Mirzapur

अज्ञात वाहन ने पैदल घर जा रहे तीन युवकों को रौंदा, मौत

Mirzapur News - मिर्जापुर। संवाददाता वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव के पास

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 23 Feb 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन ने पैदल घर जा रहे तीन युवकों को रौंदा, मौत

मिर्जापुर। संवाददाता वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव के पास रात एक बजे अज्ञात वाहन ने पैदल घर जा रहे तीन युवकों को रौंद दिया। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंची सीओ चुनार मंजरी राव व थाना प्रभारी ने घटना की जांच की। थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव निवासी 22 वर्षीय शिव पूजन पुत्र राजकुमार व 20 वर्षीय विकास पुत्र मिठाई व एक अन्य अज्ञात के साथ थाना क्षेत्र के कौड़ियांकला से रात लगभग एक बजे पैदल ही घर लौट रहे थे। पथरौर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने तीनों युवकों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। गस्त पर निकली पुलिस ने सड़क पर मृत तीन युवकों को देखा और शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस मृत तीसरे युवक की शिनाख्त करने में जुट गई है। सूचना पर मृत दो युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें