गंगा में डूबे तीसरे किशोर का शव दूसरे दिन बरामद
Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा में डूबे तीसरे किशोर का शव दूसरे शनिवार की

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा में डूबे तीसरे किशोर का शव दूसरे शनिवार की दोपहर घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूर बरामद हुआ। चुनार के रामघाट पर शुक्रवार को नहाते समय तीन ममेरे भाई डूब गए थे। स्थानीय गोताखोरों ने उसी दिन दो शव बरामद कर लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चुनार कोतवाली क्षेत्र के सद्दूपुर मोहाना मोहल्ला निवासी विकास तिवारी का पुत्र 16 वर्षीय श्रीनिवास उर्फ बाबू तिवारी हाईस्कूल का छात्र था। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा निवासी योगेश तिवारी का पुत्र दस वर्षीय अंशु तिवारी व जौनपुर जिले के मछलीशहर निवासी मुन्ना तिवारी का पुत्र नौ वर्षीय पनारु तिवारी अपने ननिहाल सद्दूपुर मोहाना निवासी स्व. अमरनाथ तिवारी के घर आए थे। शुक्रवार की शाम चार ममेरे भाई श्रीनिवास, अंशु, पनारु व उमंग तिवारी रामघाट पर स्नान के लिए गए थे। गंगा में नहाते समय श्रीनिवास, अंशु, पनारु तीनों डूब गए थे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसी दिन पनारु व अंशु का शव बरामद कर लिया था। जबकि लापता श्रीनिवास की तलाश कर रहे थे। घाट पर अंधेरा होने से लगभग साढ़े आठ बजे तलाश कार्य बंद करा दिया था।
पुलिस ने दूसरे दिन शनिवार को गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम को लगाकर तलाश शुरु कराई। दोपहर लगभग दो बजे तलाश कर रही टीम ने घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूर श्रीनिवास तिवारी का शव बरामद किया। शव उतराया मिला था। बेटे का शव मिलते ही परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। एक ही परिवार में तीन बच्चों की मौत से मातम पसर गया। दूसरे दिन भी घर में चूल्हा नहीं जला। शुक्रवार को ही श्रीनिवास ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।