Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSudden Death of PRD Soldier at Wedding in Prayagraj

बारात में गए पीआरडी जवान की हालत बिगड़ी, मौत

Mirzapur News - ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज जिले के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 26 April 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
बारात में गए पीआरडी जवान की हालत बिगड़ी, मौत

ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज जिले के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में गए ड्रमंडगंज के पटेहरा गांव के पीआरडी जवान की शुक्रवार रात अचानक हालत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी 58 वर्षीय सेवालाल पीआरडी जवान थे। वह गांव के ही नंदलाल के पुत्र की बारात में प्रयागराज के कपासी गांव गए थे। देर रात द्वारचार के समय अचानक पीआरडी जवान की हालत बिगड़ गई। तबीयत खराब होने पर जनवासे में आकर चारपाई पर लेट गए। कुछ देर हालत अत्यधिक बिगड़ने पर बाराती अस्पताल ले जाने के लिए वाहन को बुलाया। तब तक पीआरडी जवान की मौत हो गई। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सेवालाल को छह पुत्री और दो पुत्र हैं। छोटा बेटा अविवाहित है। दोनों बेटे घर से बाहर रहकर मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। परिजनों ने बताया कि पीआरडी जवान अस्वस्थ होने से घर पर ही रहते थे। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही परिजन शव लेकर घर चले आए। उधर जवान की मौत से परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें