छात्र की पिटाई पर नवोदय के छात्रों ने हॉस्टल के अंदर खुद को किया बंद
Mirzapur News - पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पटेहरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक दिव्यांग
पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पटेहरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक दिव्यांग छात्र की पिटाई के बाद वापस घर भेजे जाने से उग्र हुए छात्रों ने रविवार को सुबह खुद को हॉस्टल के अंदर से बंद कर प्रदर्शन किए। छात्रों का आरोप था कि शनिवार की शाम कक्षा 11वीं के छात्र ओम मिश्रा को मामूली बात पर प्राचार्य ने ऑफिस में बुलाकर पिटाई की और उसे अकेले घर भेज दिए। घर पहुंच कर ओम मिश्र ने हास्टल के छात्रों को घटना की जानकारी दे दी। तब रविवार को सुबह साथी छात्र की पिटाई से क्षुब्ध कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लगभग 200 छात्रों ने हॉस्टल के अंदर से मेन गेट में ताला बंद कर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए। विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि छात्र को अनुशासनहीनता के आरोप में घर वापस भेजा गया था।
हास्टल का गेट बंद करने की जानकारी होते ही प्राचार्य ने इसकी सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची संतनगर थाने की पुलिस छात्रों से जबरन गेट खुलवाना चाहा तो छात्र उग्र हो गए। तब तक एसडीएम मड़िहान सौम्या मिश्रा मौके पर पहुंच कर छात्रों से बात कर उनको समझाने का प्रयास किया किन्तु छात्रों डीएम को बुलाने पर अड़े रहे। डीएम के निर्देश पर दोपहर बाद एक बजे एडीएम शिव प्रताप शुक्ला को नवोदय विद्यालय पर पहुंच छात्रों को समझाया तब वे बात करने के लिए तैयार हुए।
छात्रों ने मेन गेट का ताला खोला और एडीएम व एसडीएम के साथ आधे घंटे बात की। एडीएम ने छात्रों और अध्यापको के साथ संयुक्त बैठक कर मामले का पटाक्षेप करा दिए। तब छात्र मेस में पहुंचकर भोजन किए। एडीएम ने छात्रों का मांग पत्र ले लिया है। कहा डीएम को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। वही विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपी त्रिपाठी का कहना है कि कक्षा 11 का एक छात्र एक छात्रा पर कमेंट किया। इसकी जानकारी होने पर विद्यालय के अनुशासन समिति ने छात्र को घर भेज दिया। इससे नाराज छात्र डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।