Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsStudents Awarded for Success in Competitive Exams at BRC Center in Jamalpur

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को किया गया सम्मानित

Mirzapur News - जमालपुर के बीआरसी केंद्र पर शनिवार को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को बीईओ देवमणि पांडेय द्वारा पुरस्कृत किया गया। बच्चों को स्कूल बैग देकर प्रोत्साहित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 27 April 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को किया गया सम्मानित

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बहुआर स्थित बीआरसी केंद्र पर शनिवार को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को बीईओ देवमणि पांडेय ने पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किए। उन्होंने बच्चों का माल्यार्पण कर स्कूल बैग दिए।

कंपोजिट विद्यालय हड़ौरा के प्रिंस ने आश्रम पद्धति, रिजवाना बेगम एवं‌ प्रीतेश कुमार मौर्य ने राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा, कंपोजिट विद्यालय कैमारसूलपुर से श्रेया सिंह एवं रिया सिंह ने अटल आवासीय विद्यालय परीक्षा, प्राथमिक विद्यालय भोकरौंध के जान्हवी ने अटल आवासीय विद्यालय परीक्षा, प्राथमिक विद्यालय भुइली प्रथम के आदित्य गुप्ता ने नवोदय प्रवेश परीक्षा, प्राथमिक विद्यालय लोहराजपुर की अनुष्का ने नवोदय प्रवेश परीक्षा, कंपोजिट स्कूल सहेवा से आयुष कुमार, कंपोजिट विद्यालय गौरी से अतुल भारती,कंपोजिट विद्यालय खेमईबरी से धीरज एवं कंपोजिट स्कूल श्रुतिहार से नैत्रिका कुमारी ने राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त किए है।

प्राथमिक विद्यालय जयपट्टी से वैष्णवी एवं प्राथमिक विद्यालय अहरौरा डीह से रणविजय ने नवोदय प्रवेश परीक्षा, कंपोजिट विद्यालय भदावल से आयुष विश्वकर्मा अटल आवासीय विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय छोटा मिर्जापुर के आशीष ने विज्ञान एंस्पायर्ड अवार्ड में चयनित किए गए थे। इस दौरान सरिता तिवारी, बृजेश सिंह, वंदना सिंह, सतेंद्र सिंह, अंजना देवी, पुष्पा देवी, अंगद मौर्य आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें