Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSlow Farmer Registration in Vindhyachal Only 28 29 Registered

मण्डल के मात्र 28.29 फीसदी किसानों ने कराया फार्मर रजिस्ट्री

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। कृषि विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद विंध्याचल मण्डल के तीनों जिलों

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 21 Jan 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
मण्डल के मात्र 28.29 फीसदी किसानों ने कराया फार्मर रजिस्ट्री

मिर्जापुर, संवाददाता। कृषि विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद विंध्याचल मण्डल के तीनों जिलों में फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण कराने की गति तेज नहीं हो पायी है। लगभग दो माह बीतने को है लेकिन अभी तक विंध्याचल मण्डल के मात्र 28.29 फीसदी किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण कराया है। इनमें मण्डल मुख्यालय के मिर्जापुर की भी स्थिति कुछ खास नहीं है। यहां के 30.2 फीसदी किसानों ने पंजीकरण कराया है। वहीं सोनभद्र के 31.50 फीसदी किसानों ने पंजीकरण कराके पहले स्थान पर है।

संयुक्त निदेशक (कृषि) अशोक उपाध्याय ने सोमवार को समीक्षा के दौरान तीनों जिलों के उप निदेशक (कृषि) को पत्र लिखकर तत्काल फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी है। कहा है कि ग्राम पंचायतों में कैंप लगा कर अधिक से अधिक किसानों का फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण कराया जाए। विंध्याचल मण्डल के तीनों जिलों में किसानों की संख्या आठ लाख 47 हजार 819 है। इनमें मिर्जापुर में तीन लाख 82 हजार 792 किसानों में अभी तक एक लाख 14 हजार 930 किसानों ने पंजीकरण कराया है। यह कुल किसानों की संख्या का 30.2 फीसदी है।

वही सोनभद्र के दो लाख आठ हजार 128 किसानों में अभी तक 68 हजार 711 किसानों ने पंजीकरण कराया है। यह किसानों की संख्या का 31.50 फीसदी है। वहीं भदोही में किसानों की संख्या दो लाख 46 हजार 899 है। इनमें 56 हजार 166 किसानों ने पंजीकरण कराया है। यह किसानों की संख्या का मात्र 22.75 फीसदी है।

मण्डल के तीनों जनपद के दो लाख 39 हजार किसानों ने कराया पंजीकरण

विंध्याचल मण्डल के आठ लाख 47 हजार 819 किसानों में अभी तक दो लाख 39 हजार 807 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण करयाा है। अभी छह लाख आठ हजार 12 किसानों का पंजीकरण शेष है। इन किसानों का पंजीकरण कराने में कृषि विभाग को पसीने छूट रहे है। वहीं फार्मर रजिस्ट्री का शत प्रतिशत पंजीकरण न कराए जाने पर कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने भी नाराजगी जतायी है। यह शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें