रोटरी क्लब ने सुंदरघाट पर तीन चेंजिंग रूम बनवाए
Mirzapur News - महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाएं गंगा स्नान करती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए, रोटरी क्लब मिर्जापुर ने सुंदरघाट पर तीन चेंजिंग रूम बनवाए। नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने इसका उद्घाटन किया...
मिर्जापुर। महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाएं गंगा स्नान करती हैं। इसको ध्याम में रखकर रोटरी क्लब मिर्जापुर के सदस्यों ने सुंदरघाट पर वस्त्र बदलने के लिए तीन चेंजिंग रूम बनवाए। नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने सदस्यों के साथ उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं से नगर के विकास में सहयोग की अपील की गई थी। रोटरी क्लब ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए सहयोग की इच्छा जताई थी। इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही सामाजिक संस्थाओं से गंगाघाट या चौराहे को गोद लेकर सुंदरीकरण कराने की अपील किया।
रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परितोष बजाज, अध्यक्ष शशांक टंडन, सचिव अभिषेक पाण्डेय, अमरदीप सिंह, श्याम बिहारी खंडेलवाल, विष्णु खंडेलवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष पूर्वी डाली अग्रहरि, सभासद दुर्गा प्रसाद यादव, श्याम सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।