Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsRobbery in Rajgarh Thieves Steal Jewelry and Cash Worth 10 Lakhs

दो बंद घरों का ताला तोड़ आभूषण,नकदी समेत लाखों की चोरी

Mirzapur News - राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में शनिवार की रात दो बंद घरों

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 23 Feb 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
दो बंद घरों का ताला तोड़ आभूषण,नकदी समेत लाखों की चोरी

राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में शनिवार की रात दो बंद घरों के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने लगभग दस लाख का आभूषण सहित 15000 रुपये नकदी उड़ा दिया। चोरी की घटना की जानकारी सुबह होने पर गृहस्वामियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में राजगढ़ पुलिस को खबर की। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने मौका मुवायना करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पहली घटना नदिहार गांव निवासी गुलाब और दूसरी घटना इसी से सटे निजी डाक्टर के क्लिनिक का ताला चटखा कर बेखौफ चोरों ने अंजमा दिया। गुलाब अपनी नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। गांव में उनकी पत्नी,पुत्र सतेंद्र और बहू रहते हैं। गुलाब का उनके गांव के घर से 50 मीटर की दूरी पर दूसरा घर बन रहा है। घर में काम लगने के कारण पुराने घर में सुबह शाम खाना पीना करने के बाद रात में पूरा परिवार नये घर पर ही रह रहा है। बंद घर देखे चोरों ने रात में मुख्य दरवाजे का ताला ताला तोड़ घर में दाखिल हो गए। चार कमरे के घर को खंगाल डाला। एक कमरे में रखी आलमारी,बाक्स,अटैची तोड़ कर उसमें रखे गुलाब के बहू व पत्नी के लगभग 10 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 8000 नकदी चुरा लिए। रविवार को सुबह पुराने घर पर पहुंचे गुलाब के बेटे सतेंद्र के घर पर पहुंचने पर हुई। सतेंद्र मेन गेट का ताला टूटा देख होश उड़ गए। घर में घुसा तो जो नजारा दिखा उसे पैरों तले की जमीन खिसक गई। सतेंद्र ने बतायाकि उसके घर पर लगे सीसी टीवी कैमरे को भी चोरों ने तोड़ दिया है। पुलिस ने मौका मुवायना करने के बाद चोरी का खुलासा करने में जुट गई है। इसी तरह पड़ोसी व मूल रूप से सोनभद्र के राबर्टसगंज निवासी निजी डाक्टर श्याम नरायन के क्लीनिक का ताला तोड़ दराज में रखे 7000 रुपये चुरा लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें