Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsRavindra Kumar Yadav Selected as Assistant Commissioner in UPSC APFC Exam

चकबंदी लेखपाल रविंद्र कुमार यादव असिस्टेंट कमिश्नर चुने गए

Mirzapur News - लालगंज के चकबंदी लेखपाल रविंद्र कुमार यादव का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एपीएफसी परीक्षा में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर हुआ है। वे जौनपुर जिले के निवासी हैं और 2016 से चकबंदी लेखपाल के पद पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 26 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
चकबंदी लेखपाल रविंद्र कुमार यादव असिस्टेंट कमिश्नर चुने गए

लालगंज। स्थानीय तहसील में चकबंदी लेखपाल के पद पर कार्यरत रविंद्र कुमार यादव का चयन संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित एपीएफसी की परीक्षा में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर हुआ है। इसकी जानकारी होते ही तहसील के कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। रविंद्र कुमार यादव मूल रूप से जौनपुर जिले के ग्राम हैदरपुर पोस्ट सराय हरखू के निवासी हैं। उनका 2016 में चकबंदी लेखपाल पद पर चयन हुआ था। तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में रहकर अपनी सेवा दे रहे रविंद्र कुमार यादव अपने लक्ष्य की प्राप्ति में जुटे रहे। उन्होंने मेहनत से कार्य करते हुए यह सफलता अर्जित की है। बधाई देने वालों में बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी अशोक त्रिपाठी, चकबंदी अधिकारी गिरीश कुमार चौबे, प्रवीण कुमार सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी राजकुमार सिंह, देवेंद्र यादव तथा चकबंदी लेखपाल पद्माकर लाल, अमिताभ संजय यादव, कमलेश कुमार यादव, नागेंद्र बहादुर सिंह, दिलीप यादव, अनिल कुमार बृजलाल, परीक्षा सिंह, उदय यादव, संजय, पंकज उपाध्याय, दीपक मौर्य, बुद्ध सागर, सुबोध कुमार, जसवंत कुमार आदि शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें