Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPassenger Assaulted by TTE at Mirzapur Railway Station Over Boarding Dispute

ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्री से मारपीट का टीटीई और पुलिस पर आरोप

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रविवार की रात

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 23 Feb 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्री से मारपीट का टीटीई और पुलिस पर आरोप

मिर्जापुर, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रविवार की रात ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्री व टीटीई में मारपीट हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन यात्री ने पुलिस पर भी सहायता के बजाय अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

भदोही निवासी अमित तिवारी ने बताया कि उनका मिर्जापुर स्टेशन से कुर्ला तक का टिकट था। भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी में सीट थी। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही वह ट्रेन में चढ़ने लगे। तभी बोगी में मौजूद टीटीई ने रोक लिया और विवाद करने लगे। टिकट के बावजूद भी ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया। जिसको लेकर कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान टीटीई ने मारपीट और हाथापाई की।

मामले की जानकारी होते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पीड़ित यात्री का आरोप है कि पुलिस मदद करने के बजाय अभद्र भाषा का प्रयोग किया।मारपीट व विवाद के चलते ट्रेन भी छूट गई। ट्रेन छूटने के बाद मायूस यात्री प्लेटफार्म पर बैठ गए। इस संदर्भ में जीआरपी प्रभारी रामदवार ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों का विवाद हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें