निराश्रित गोवंश के लिए पांच एकड़ में बोई जाएगी नेपियर घास
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। गर्मी के दिनों में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल में रखे गए

मिर्जापुर, संवाददाता। गर्मी के दिनों में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल में रखे गए पशुओं की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए भूसा के साथ ही हरा चारा भी दिया जाएगा। जिला पंचायत से संचालित पहाड़ी ब्लाक के डगमगपुर और हलिया ब्लाक के महुगढ़ी पशु आश्रय स्थल की खाली जमीन पर नेपियर घास की बुवाई कराई जाएगी। लगभग पांच एकड़ भूमि में नेपियर घास की बुवाई का लक्ष्य तय किया गया है। इसी सप्ताह बुवाई करा दी जाएगी। जिससे एक माह के अंदर हरा चारा तैयार हो जाए और पशुओं को खिलाया जा सके।
जिले में निराश्रित पशुओं के लिए जिला पंचायत व पशु पालन विभाग की तरफ से 14 पशु आश्रय स्थल बनवाए गए है। इन निराश्रित पशु आश्रय स्थलों में लगभग दस हजार निराश्रित पशुओं को रखा गया है। इनमें जिला पंचायत से संचालित डगमगपुर निराश्रित पशु आश्रय स्थल और पशु पालन विभाग से संचालित हलिया के महुगढ़ी निराश्रित पशु आश्रय स्थल के पास हरा चारा की बुवाई के लिए पर्याप्त खाली भूमि उपलब्ध है। दोनों निराश्रित पशु आश्रय स्थलों की खाली जमीन पर पशुओं के लिए हराचारा की बुवाई कराई जाएगी।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि लगभग पांच एकड़ भूमि में नेपियर घास की बुवाई कराई जाएगी। जिससे निराश्रित पशुओं को गर्मी के दिनों में भूसा के साथ हरा चारा दिया जा सके। इससे पशुओं की सेहत जहां दुरुस्त रहेगी। वहीं खाली भूमि का उपयोग कर चारे की व्यवस्था कर ली जाएगी। इससे भूसा का भी बचत होगी। साथ ही पशुओं को भी गर्मी के दिनों में हरा चारा आसानी से मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।