हाईस्कूल हिन्दी विषय से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से होंगी आरंभ
Mirzapur News - मिर्जापुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। 117 परीक्षा केंद्रों पर 36,092 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर रोल नंबर चस्पा कर दिए गए...
मिर्जापुर,संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ होंगी। हाईस्कूल के हिन्दी विषय से शुरुआत होगी। जिले के 117 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में सुबह साढ़े आठ बजे से परीक्षा में 36092 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। सिटिंग प्लान के अनुसार केंद्राध्यक्षों के निर्देशन में डेस्कस्लीप चस्पा करने के साथ ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों के रोल नंबर भी लगा दिए गए हैं।
परीक्षार्थियों का प्रवेश द्वार पर रोल नंबर आदि चस्पा करवा दिए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उधर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रे, कक्ष निरीक्षक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों ने अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों की कमान सुबह साढ़े सात बजे से संभाल लेंगे। परीक्षा केंद्रपर पहुंचने पर परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद प्रवेश दिया जाएगा। साढ़े 8 से 11:45 बजे तक परीक्षा में प्रश्नों के हल करने के लिए समय दिए गए हैं। इनमें 15 मिनट प्रश्नपत्रों के पढ़ने के लिए समय निर्धारित है। परीक्षार्थियों को केंद्र पर बाल पेन, पारदर्शी बाक्स में प्रवेश पत्र, रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ परीक्षा में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर से परीक्षार्थियों का मूल क्राशलिस्ट से मिलान किया जाएगा ताकि फर्जीवाड़ा से बचा जा सके।
छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
प्रश्नपत्र मिलते ही परीक्षार्थी प्रश्नपत्र को पढ़ें
परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने की कोशिश करें
तनाव मुक्त हो दें परीक्षा
बाल पेन, प्रवेश पत्र और रजिस्ट्रेशन पत्र साथ में जरूर रखें
मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस आदि साथ में न रखें
रोल नंबर लिखना न भूलें परीक्षार्थी
परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर अपना रोल नंबर लिखने के साथ हो सके तो हर पेज पर अपना अनुक्रमांक लिखें। अन्यथा प्रत्येक पेज पर न लिख पाएं तो अंतिम पेज पर अपना रोलनंबर लिखना कत्तई न भूलें।
मायाराम, डीआईओएस, मिर्जापुर
कंट्रोल रूम से लाइव दिखेंगे केंद्र
नगर के महुअरिया स्थित राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज में बने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में 12 कम्प्यूटरों को राउटर आदि से जोड़ दिए गए हैं। एक कंप्यूटर से 10 परीक्षा केंद्र लाइव टेलीकास्ट होंगे। कंट्रोल रूम से जिले के 117 परीक्षा केंद्रों के साथ ही राज्य कंट्रोल रूम भी जुड़ गए हैं। राज्य कंट्रोल रूम लखनऊ से जिले के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।