डीएम ने संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की
Mirzapur News - मिर्जापुर में, डीएम निरंजन ने संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने एसडीएम को जल निकासी स्थल चिन्हित करने, भूसा प्रबंधन और पशुचारा खरीद के टेंडर समय पर पूरा करने के...

मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम निरंजन ने संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए शनिवार को फ्लड स्टीयरिंग ग्रुप कमेटी व अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सदर व चुनार के एसडीएम को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी के स्थल चिन्हित कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को भूसा प्रबंधन व पशुचारा खरीद के टेंडर समय से पूरे करने को कहा। नगर निकायों को नालियों की सफाई जल्द कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि जिले में 37 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं और कलक्ट्रेट व सिंचाई विभाग में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। सदर में 200 और चुनार में 184 गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आते हैं। राहत शिविरों, नावों, गोताखोरों और संचार व्यवस्थाओं की मुकम्मल तैयारियां करने के आदेश दिए गए। सभी बंधों की मरम्मत, जलाशयों के गेटों की टेस्टिंग और पर्याप्त राहत सामग्री की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में सीडीओ विशाल कुमार,एडीएम शिव प्रताप शुक्ल समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।