Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Blood Donation Camp Family Unity Showcases Humanity

मानवता की अद्भुत मिसाल, 18 लोगों ने किया रक्तदान

Mirzapur News - मिर्जापुर संवाददाता। नगर के धौरुपुर स्थित एक सभागार में सोमवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में समाजसेवा और मानवता की अद्भुत मिसाल देखने को मिली

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 24 Feb 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
मानवता की अद्भुत मिसाल, 18 लोगों ने किया रक्तदान

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के धौरुपुर स्थित एक सभागार में सोमवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में समाजसेवा और मानवता की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। शिविर में कुल 27 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 18 लोगों ने रक्तदान कर जीवनदायिनी सेवा में योगदान दिया। शिविर की सबसे अनूठी बात यह रही कि रक्तवीर आशीष यादव ने अपनी पत्नी गायत्री यादव और दोनों बेटों के साथ रक्तदान किए। परिवार के चारों सदस्यों ने एक साथ रक्तदान कर समाज को यह संदेश दिया कि जब परिवार ही एकजुट होकर समाजसेवा के लिए आगे आए तो बदलाव की शुरुआत होना तय है। शिविर में राजकुमार, अजय मौर्या, सुनील सिंह, प्रवेश पांडेय, ज्ञानेश्वर गुप्ता, रमेश कुमार, नेहा शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, सत्य नारायण पटेल, मीतु गुप्ता, जगदीश कुमार, मुकेश कुमार, अंजेश मौर्या और जतिन कसेरा समेत कुल 18 लोगों ने रक्तदान किया। डॉ. विनोद कन्नौजिया ने सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद योग्य रक्तदाताओं का रक्त संग्रह किया गया। मंडलीय अस्पताल के रक्त केंद्र के जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए। साथ ही इस पुण्य कार्य के लिए आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें