Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Badminton Players Shine at Indo-Nepal Youth Sports Championship

नेपाल में चमके मिर्जापुर के बैडमिंटन खिलाड़ी

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। यूथ स्पोर्ट्स एजुकेशन फेडरेशन इंडिया की ओर से आयोजित इंडो-नेपाल यूथ स्पोर्ट्स

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 27 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
नेपाल में चमके मिर्जापुर के बैडमिंटन खिलाड़ी

मिर्जापुर, संवाददाता। यूथ स्पोर्ट्स एजुकेशन फेडरेशन इंडिया की ओर से आयोजित इंडो-नेपाल यूथ स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन 21 से 25 अप्रैल तक नेपाल के पोखरा स्थित क्रिकेट एकेडमी एरंगशाला स्टेडियम में हुआ। इस प्रतियोगिता में मिर्जापुर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक हासिल किए।

उत्तर प्रदेश यूथ स्पोर्ट्स एजुकेशन के सचिव प्रमोद श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि डबल्स मुकाबले में मिर्जापुर के आर्यन मौर्य और अनुपम पाण्डेय की जोड़ी ने नेपाल के बसन्तो थापा और श्रीजन पौड़ी की जोड़ी को 15-7, 11-15, 15-9 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

सिंगल मुकाबलों में अनुपम पाण्डेय ने श्रीजन पौड़ी को 15-7, 15-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि आर्यन मौर्य को बसन्तो से 11-15, 13-15 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, आर्विन सिंह भी सिस्टन गौरंग से 10-15, 14-16 से पराजित होकर रजत पदक हासिल कर सके। बालिका वर्ग में शिफाली यादव ने श्रीशा के खिलाफ कड़ा मुकाबला किया, लेकिन 13-15, 15-12, 12-15 से हारकर उन्हें भी रजत पदक मिला।

शनिवार को खिलाड़ी मिर्जापुर बस स्टैंड पहुंचे, तो नागरिकों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्वागत करने वालों में शैलेश सिन्हा, शुशील मौर्य, पूजा गोयल, कीर्ति सिंह, प्रीति, राकेश तिवारी, हिमांशु, शेखू, अमरेश, सूरज, राजीव, राहुल, शुभम, विनय, दिनेश और शौरभ सहित कई लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें