Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMinor Girl Accuses Ration Dealer of Attempted Sexual Assault in Vindhyachal

दुष्कर्म की नीयत से दुकान के अंदर घसीटकर ले जाने का आरोप

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के कोटेदार पर किशोरी ने

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 19 Feb 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्म की नीयत से दुकान के अंदर घसीटकर ले जाने का आरोप

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के कोटेदार पर किशोरी ने गंभीर आरोप लगाया है। आरोप हैकि राशन लेने पहुंची तो दुष्कर्म की नीयत से कोटेदार उसे घसीटकर दुकान के अंदर ले जाने लगा। शोर मचाते हुए किसी तरह कोटेदार के चंगुल से बचकर निकली।

पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते रविवार की दोपहर जब किशोरी कोटे की दुकान पर खाद्यान्न लेने के लिए ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगाने गई थी, तब कोटेदार ने जबरन पकड़कर उसके साथ सेल्फी ली। उसके बाद दुष्कर्म करने की नीयत से उसे दुकान के अंदर घसीटने लगा। शोर मचाते हुई किशोरी किसी तरह से भाग निकली। कोटेदार ने धमकी दी कि कहीं भी किसी को कुछ बताया तो ठिकाने लगा देंगे।

डरी सहमी पीड़िता ने मंगलवार को जब माता-पिता को आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए। परिजन अपनी बेटी के साथ कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अमित प्रजापति ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व प्रधान जगदीश पाठक ने इस मामले में इलाकाई पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है। बताया कि सीओ सिटी को मामले से अवगत करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें