Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMan Rescued from Railings at Mirzapur Railway Station Amidst Passenger Panic

रेलवे स्टेशन के फुटओवरब्रिज के रेलिंग से लटके व्यक्ति को पुलिस ने बचाया

Mirzapur News - मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति फुटओवरब्रिज की रेलिंग से लटक गया। यात्रियों के शोर मचाने पर आरपीएफ और राजकीय रेलवे पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतारा। व्यक्ति की पहचान विजय चौधरी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 25 Feb 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन के फुटओवरब्रिज के रेलिंग से लटके व्यक्ति को पुलिस ने बचाया

मिर्जापुर। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति फुटओवरब्रिज की रेलिंग से रेलवे लाइन पर लटक गया। यह देख यात्री शोर मचाने लगे। यात्रियों के शोर मचाने पर स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के प्रधान आरक्षक हरिद्वार सिंह यादव की सतर्कता से राजकीय रेलवे पुलिस हरकत में आई। सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए रेलिंग से लटके व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारने में सफल रहे। तब जा कर स्टेशन का माहौल शांत हुआ। पुलिस ने रेलिंग से लटके व्यक्ति नीचे उतरने के लिए पैसे का लालच दिया। इसके बाद उसे स्लोप सीढ़ी के पास बुलाकर सुरक्षित पकड़ लिया। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो की ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन) लगभग मिनट तक बाधित रही। इससे ट्रेन संख्या 03689 भी विलंबित हुई। वहीं बचाए गए व्यक्ति की पहचान विजय चौधरी (43), निवासी सीतामढ़ी, बिहार के रूप में हुई। वह महाकुम्भ से संगम स्नान कर किसी ट्रेन से लौट रहा था और अपने रिस्तेदारों के साथ मिर्जापुर स्टेशन पर उतर गया। उसके रिश्तेदार समोद चौधरी ने बताया कि विजय मानसिक रूप से अस्वस्थ है। फिलहाल, उसे जीआरपी थाने में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस उसे जल्द ही परिजनों के साथ वापस सीतामढ़ी भेज देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें