Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsJewelry Theft 15 Lakh Rupees Stolen from Passenger s Bag in Mirzapur Bus
15 लाख के आभूषण चोरी मामले में मुकदमा दर्ज
Mirzapur News - मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड पर एक यात्री के बैग से 15 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की, जिसमें तीन युवक संदिग्ध दिख रहे...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 27 April 2025 12:32 AM

मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड स्थित बस में यात्री के बैग़ से 15 लाख रुपए के गहने चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से मामले की जांच में जुट गई है। फुटेज में तीन युवक दिखे हैं। पुलिस उन तीनों युवकों की तलाश कर रही है। शुक्रवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के दिलमन देवरिया गांव निवासी आशीष मिश्रा अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घोरावल शादी समारोह में जा रहे थे। घोरावल जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड स्थित बस में सवार हुए। तभी उनके बैग से 15 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।