मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की बढ़ाई चिंता
Mirzapur News - सक्तेशगढ़ में कड़ी धूप के बाद अचानक बादलों के आगमन से किसान चिंतित हो गए हैं। वे अपनी फसलों और भूसे को सुरक्षित स्थान पर रखने में जुट गए हैं। 60 प्रतिशत किसान शादी-ब्याह में व्यस्तता के कारण भूसा खेत...
सक्तेशगढ़। क्षेत्र में कड़ी धूप के बाद अचानक आसमान में बादलों के आ जाने से किसानों की दशा खराब हो गई। किसान संभावित तूफान को देख खलिहान में रखी फसलों और मड़ाई कर रखे गए भूसा को सुरक्षित स्थानों पर रखने में जुट गए। मौसम के अचानक करवट लेते ही लोगों को तेज धूप गर्मी से जहा थोड़ी सी राहत मिली। वही क्षेत्रीय किसानों की चिंता भी बढ़ गई। मड़ाई कर फसल घर के अंदर रख दिए है। वहीं खलिहान में 80 प्रतिशत किसानों का भूसा पड़ा है। पशुओं के चारे के लिए रखे गए भूसा को किसान अभी घर के अंदर नहीं रख पाए है। अचानक बादलों के आ जाने पर किसान मड़ाई के बाद खेतों में पड़े भूसा को सुरक्षित रखने में जुट गए। किसान राजेंद्र सिंह लगभग 20 बीघा गेहूं की खेती किए थे। उसकी मड़ाई भी करा चुके है। गेहूं घर के अंदर रख दिए लेकिन अभी भूसा खेत में ही पड़ा है। उनको पास पशु है। इन पशुओं के लिए भूसा रखने की व्यवस्था ही नहीं कर पाए है। अचानक मौसम बदलने से वे काफी चिंतित हो गए। किसान राजेश सिंह,राकेश सिंह,बल्लू सिंह पटेल,दिलीप,आशीष,विकास सिंह,अशोक सिंह,अशोक पाल,रामआसरे, डब्बल आदि ने मौसम के मिजाज को देख चिंता जताई है। हलिया संवाद के मुताबिक शनिवार को बादलों के आसमान में आ जाने से धूप व गर्मी से लोगों को राहत मिल गई लेकिन किसान गेंहू की मड़ाई कर भूसा खुले आसमान के नीचे रखे हुए है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश हुई या आंधी आई तो उनका भूसा खराब हो जाएगा।शादी विवाह में व्यस्तता के कारण 60 प्रतिशत किसान अभी भूसा खेत में ही छोड़ दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।