Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsElderly Woman Drowns in Ganga Canal After Slipping Body Recovered

पैर फिसलने से गंगा नहर में गिरी वृद्धा, मौत

Mirzapur News - अदलहाट में जोगवां गांव के पास एक 80 वर्षीय वृद्धा नवरंगी गंगा नहर में गिर गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वह नहर की सीढ़ियों पर स्नान कर रही थी जब उसका पैर फिसला। तेज बहाव में वह 500 मीटर दूर बह गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 24 Feb 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
पैर फिसलने से गंगा नहर में गिरी वृद्धा, मौत

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगवां गांव के पास रविवार को गंगा नहर में पैर फिसलने से गिरकर वृद्धा की मौत हो गई। पानी के तेज बहाव में बह कर वृद्धा पांच सौ मीटर दूर चली गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अदलहाट थाना क्षेत्र के डोमरी गांव निवासी 80 वर्षीय नवरंगी पत्नी सलारू भारती सुबह गांव के पास गंगा नहर की सीढ़ी पर बैठकर स्नान कर रहीं थी। उसी दौरान अचानक वृद्धा का सीढ़ी से पैर फिसला और वह नहर में गिर गई। नहर में पानी का तेज बहाव था। वृद्धा पानी के बहाव में 500 मीटर दूर बह कर चली गई और डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर में डूबी वृद्धा को बाहर निकलवाया, तब तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी। मौके पर मृत वृद्धा के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया। मृतका नवरंगी को चार पुत्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें