सौरभ सिंह आईईडीएस की परीक्षा में चौथा रैंक हासिल किया
Mirzapur News - चुनार तहसील के सौरभ कुमार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की आईईडीएस 2024 में आल इंडिया रैंकिंग में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बीटेक की परीक्षा कानपुर से उत्तीर्ण कर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी...
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। संघ लोक सेवा आयोग की आईईडीएस वर्ष- 2024 के घोषित परिणाम में जिले के चुनार तहसील के सौरभ कुमार सिंह ने आल इंडिया रैंकिंग में चौथा स्थान प्राप्त कर असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हुए है। सौरभ कुमार सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी सोनऊर ने बीटेक की परीक्षा उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर से उत्तीर्ण कर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुट गए। सौरभ कुमार सिंह ने सफलता का श्रेय अपनी माता कुसुम सिंह, पिता ओमप्रकाश सिंह और भाई सुधांश सिंह व जय शंकर सिंह को दी है। वहीं परिजनों ने मिठाई खिला कर उनके बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।