Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsBike Robbery in Sherua Village Thieves Attack with Chili Powder Escape with 50 000

युवक की आंख में मिर्च पाउडर डालकर 50 हजार रुपए की छीनैती

Mirzapur News - मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरुआ गांव में शनिवार की रात बाइक

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 27 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
युवक की आंख में मिर्च पाउडर डालकर 50 हजार रुपए की छीनैती

मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरुआ गांव में शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को रोककर उसके आंख में मिर्च पाउडर डालकर 50 हजार रुपए छीन ले गए। मौके से युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।

शेरुआ गांव निवासी ललई यादव की चौकी घाट पर जनरल स्टोर की दुकान है। वह किसी काम से हैदराबाद गए थे। ललई यादव ने अपना गेहूं सुगापाख स्थित एक व्यापारी को बेचा था। गेहूं बिक्री का पैसा लेने के लिए अपने मित्र गांव निवासी रमाशंकर उर्फ बाबा कोल को सुगापाख भेजा था। रमाशंकर रात व्यापारी से पचास हजार रुपए बाइक की डिक्की में लेकर घर जा रहा था। जैसे ही शेरुआ गांव के सीवान में पहुंचा। बाइक सवार तीन बदमाशों ने रमाशंकर को रोक लिया। जब तक वह कुछ समझता, तब तक बदमाशों ने रमाशंकर की आंख में मिर्च पाउडर फेंक दिया। दूसरे बदमाश ने गोली मारने की बात कही। इतना सुनते ही रमाशंकर किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। बदमाश पचास हजार रुपए सहित बाइक लेकर भाग निकले।

पीड़ित की सूचना पर पहुंची मामले की जांच में जुटी थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाइकों की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया। उधर पीड़ित रमाशंकर भी अस्पताल उपचार कराने पहुंच गया। पीड़ित ने दुर्घटना में घायल को देख बाइक सवार बदमाश के रुप में पहचान की। प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जबकि दूसरे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच के आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें